गुर्जर महासभा ने किया ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्दर तोमर का स्वागत
हापुड़। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्दर तोमर का मेरठ से हापुड़ आगमन पर महासभा के प्रदेश सचिव राजेंद्र गुर्जर ज़िलाध्यक्ष प्रमोद जिन्दल महासचिव ओमवीर नागर महासचिव रविंद्र गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने हापुड़ साईलो पुलिस चोकी पर मंत्री का पगड़ी पहनाकर पटका व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया l इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि आज योगी जी के नेतृत्व में बीमारू राज्य कहा जाने वाला उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है आज प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य एवं खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में जहां वर्तमान बजट में 100 करोड से अधिक की धनराशि विद्यालयों के कायाकल्प के लिए दी गई है वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में योगी जी की सरकार 75 जिला 75 अस्पताल का लक्ष्य लेकर चल रही है खेल के क्षेत्र में जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है उसी के साथ वर्तमान में साईं प्राधिकरण की तर्ज पर राज्य खेल प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जिससे तीन स्तरों पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे कि भविष्य में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक प्राप्त कर सकें एवं खेल के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके स्वागत कार्यक्रम के दौरान
भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के नगर अध्यक्ष राजबीर भाटी ने ऊर्जा मंत्री को बताया की हापुड़ में 19 वर्ष पहले हुए घोटाले के कारण उससे प्रभावित किसानो के बिल में जुड़ कर आ रहे बिलों की वजह से किसानों को ओटीसी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है कृपया इन बिलों को उनके नाम से हटवाने का कष्ट करें इसके लिए ज्ञापन भी दिया
इस अवसर पर रवि भाटी, बबली गुर्जर, योगेश अधाना, सुन्दर कुमार आर्य, सत्येन्द्र सभासद, आज़ाद गुर्जर, यशवीर चौधरी,कुलदीप सिंह, देवा प्रधान दीपक भाटी सतवीर नेताजी अंकित गुर्जर अरविंद तवर प्रशांत कुणाल चौधरी अशोक बबली आदि रहे
5 Comments