गुरु महाराज का अवतार दिवस धूमधाम मनाया गया,संकीर्तन मंडलियों ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
श्री हरमिलाप वैष्णो देवी मंदिर न्यू शिवपुरी में हर मिलाप मिशन के परम अध्यक्ष हरिद्वार से श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी का अवतार दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया सभी भक्तों ने गुरु भक्ति के भजन गाकर गुरु महाराज जी के दीर्घायु की कामना की।
हापुड़ की संकीर्तन मंडलियों ने भजन गाकर सबको खूब नचाया श्री हर मिलाप मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने जन्मदिन आपका सतगुरु मनाने हम भी आए हैं हम हाथ उठा कर कहते हैं हम हो गए हारा वाले के जैसे भजन गाकर सबको खूब नचाया पूरा भवन गुरु भक्ति में लीन हो गया ।
सभी ने गुरु महाराज जी के दीर्घायु की कामना की मंदिर को विशेष रूप से गुब्बारों में लाइट से सजाया गया उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर प्रधान चरणजीत मुटरेजा राजन मुटरेजा प्रदीप मुटरेजा किशोरी सेठी जगदीश माकन राकेश कालड़ा नीटू भसीन गुरदीप मुटरेजा कंचन सेठी तृषा सेठी सुमित सेठी रजत सेठी मिनी सेठी रिचा सेठी सुनील सेठी पुनीत अरोड़ा गुरदीप मुटरेजा अनीता सेठी नीलम सेठी प्रीतम सेठी टीना सेठी आदि का विशेष सहयोग रहा।
6 Comments