गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण को दे बढ़ावा: सीडीओ
हापुड़़। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण से ही लोगों को रोजगार मिल सकता है। उन्होंने यह बात विकास भवन के सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक में कही। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और प्रशिक्षण के स्कोप पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने संभावनाएं तलाश कर डिस्ट्रिक स्किल प्लान में उसे जोड़ने के निर्देश दिए। युवाओं में जागरूकता पैदा करने और प्रशिक्षण के लिए युवाओं को जुटाने पर बल दिया गया। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने और उनको रोजगार दिलाने पर मंथन हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों को भी स्व रोजगार के लिए उनकी रुचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिलाने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्रों के निरीक्षण की फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण करते समय अधिकारी उनकी उपस्थिति, प्रशिक्षक की उपस्थिति, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दें। बैठक में योग, वेलनेस सेंटर, निर्माण कार्य, जैम ज्वेलरी, चूड़ियां निर्माण, उन्नति योजना, पेंट्स , कोटिंग, मोबाइल रिपेयरिंग आदि क्षेत्र में प्रशिक्षण की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
12 Comments