गाजियाबाद में तीन केंद्रों पर कराई गई डीएलएड (बीटीसी) परीक्षा
हापुड़, गाजियाबाद की डायट एक ही होने के कारण गाजियाबाद में ही बने केंद्र
हापुड़। डीएलएड (बीटीसी) द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए गाजियाबाद में तीन केंद्र बनाए गए हैं। हापुड़ और गाजियाबाद की एक ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) होने के कारण तीनों केंद्र गाजियाबाद बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 1080 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 19 से 21 दिसम्बर तक अलग-अलग निर्धारित पालियों में संपन्न होगी।
डायट के प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने बताया कि बीटीसी 2013, 2014, 2015, डीएलएड 2017, 2018, 2019 द्वितीय सेमेस्टर के बैक परीक्षा होंगी। वहीं, डीएलएड 2021 के द्वितीय सेमेस्टर के फ्रेश परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र विजय नगर के सेक्टर नौ स्थित राजकीय कांता इंटर कॉलेज बनाया गया है। इसमें 450 छात्र परीक्षा देंगे। इसके अलावा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 450 और सेठ मुकुंदलाल इंटर कॉलेज में 180 छात्र परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक द्वितीय सेमेस्टर की वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी। जबकि, 1ः30 से 3ः30 बजे तक दूसरी पाली में प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास विषय की परीक्षा होगी। 20 दिसम्बर को पहली पाली में सुबह 10 से 11 बजे तक विज्ञान की परीक्षा और दूसरी पाली में 11ः30 से 12ः30 बजे तक गणित की परीक्षा होगी। जबकि 2 से 4 बजे तक तीसरी पाली में सामाजिक अध्ययन की परीक्षा होगी। 21 दिसम्बर को सुबह 10 से 11 बजे तक हिंदी विषय और दूसरी पाली में सुबह 11ः30 से 12ः30 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
13 Comments