गांव में लगाए योगी समर्थन के पोस्टर,गैरभाजपाई दलों की एंट्री पर रोक
हापुड़़।
धौलाना विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में वर्तमान विधायक द्वारा विकास कार्य ना करवाएं जानें से क्षुब्ध एक गांव के मतदाताओं ने योगी आदित्यनाथ के समर्थन में पोस्टर व बैनर लगाकर गैर भाजपाइयों दलों की गांव में एंट्री पर रोक लगा दी।
जानकारी के अनुसार धौलाना के तीन हजार वाली आबादी वालें गांव लाखन में ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक असलम चौधरी द्वारा कोई विकास कार्य ना करवाएं जानें से क्षुब्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में गांव के सभी रास्तों पर पोस्टर-बैनर लगा दिए हैं और उन पर लिख दिया है कि ‘हमारा गांव लाखन योगी आदित्यनाथ जी के साथ है यहां किसी और पार्टी के उम्मीदवार आकर अपना समय बर्बाद ना करें.’ इस तरह के पोस्टर गांव के सभी रास्तों पर लगा दिए गए हैं।
ग्रामवासियों ने बताया गया कि योगी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में बेहतर विकास कार्य, स्वास्थ्य सुविधाएं और गरीबों को राशन देने का काम किया है. इसलिए वो फिर से प्रदेश में योगी सरकार और धौलाना विधानसभा में बीजेपी के विधायक का समर्थन करते हैं. ग्राम प्रधान के साथ सभी लोगों ने मिलकर अपनी सहमति से यह पोस्टर लगाए हैं।
3 Comments