News
गांव में निकला विशालकाय अजगर, कुत्तों को बनाया अपना निवाला, वीडियो वायरल
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। थाना कपुरपुर क्षेत्र के गांव में एक अजगर ने कुत्तें का निवाला बनाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
कपूरपुर क्षेत्र के ग्राम पारपा में
एक विशाल अजगर ने उस पर भौंक रहे कुत्ते को ही अपना निवाला बना लिया। जब अजगर कुत्ते को निवाला बन रहा था तो ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचा दिया। अजगर द्वारा कुत्ते को निवाला बनाते हुए एक वीडियो बनाकर भी ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जैसे ही अजगर द्वारा कुत्ते को निवाला बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।