गांव प्रधान पर अनुमति से ज्यादा पेड़ कटवाने का आरोप, डीएम से की शिकायत

गांव प्रधान पर अनुमति से ज्यादा पेड़ कटवाने का आरोप, डीएम से की शिकायत
हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में वन विभाग से 20 पेड़ों के काटने की अनुमति से ज्यादा हरे पेड़ कटवाने का गांव प्रधान पर आरोप लगाते हुए समाजसेवी ने डीएम से शिकायत की है।
सिम्भावली के गांव बंगोली निवासी समाजसेवी विकास कुमार ने डीएम को भेजें पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने बन विभाग से 20 पेड़ों को काटने की अनुमति ली थी, परन्तु ग्राम प्रध्यान ने अब तक कई सौ हरे भरे शीशम के वृक्ष करवा दिए हैं।
समाजसेवी ने आरोप लगाया कि मामले की सूचना एसडीएम व वन विभाग को भी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि पेड़ों का अवैध कटान जारी है और प्रधान ने गाँव में कोई खुली बैठक नहीं करवाई है। उन्होंने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।