News
गहरें कुएं में गिरी नील गाय की थाना प्रभारी ने रेस्कयू कर बचाई जान
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना कपूरपुर क्षेत्र में गहरें कुएं में गिरी एक नील गाय को थाना प्रभारी ने रेस्कयू कर उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार रविवार को थाना कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा के जंगल में एक नीलगाय गहरे कुएं में गिरकर बहुत बुरी तरह फंसी गई , सूचना मिलनें पर तत्काल
थानप्रभारी पुलिस फोर्स मौके पहुंचे तथा नीलगाय की स्थिति देखकर तुरंत जेसीबी बुलाकर अथक प्रयास के बाद नीलगाय को कुएं से बाहर निकलवाया गया, जिससे नीलगाय का जीवन बच सका।
6 Comments