पिलखुवा। भारतीय सवर्ण संघ के महासचिव अमित कुमार बंसल के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पिलखुवा की गली मोहल्लों में मुफ्त कोरोना किट का वितरण किया गया जिसमें खांसी, बुखार, जुकाम की दवाइयों के साथ-साथ कैल्शियम और विटामिन सी की गोलियां भी बांटी गई ।
भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि नगर की जनता का स्वास्थ्य सही रखने के लिए सरकारी अस्पताल के द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है, यहां रोजाना वैक्सीन भी लगाई जा रही है एवं निशुल्क दवाई का वितरण किया जा रहा है।
कोरोना किट वितरण करने में भारतीय सवर्ण संघ के नगर अध्यक्ष विपिन कुमार एवं स्वास्थ्यकर्मियों पिलखुवा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ चंदन, देवी राम, संदीप कुमार का विशेष योगदान रहा ।