गरीबों के राशन को बेचनें जा रहा राशन डीलर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। जनपद में गरीबों के राशन पर डाका ड़ालनें वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना होनें से उनके हौंसले बुलन्द होतें जा रहे.है। बुद्धवार को ग्रामीणों ने घोड़ा तांगें में राशन बेचनें जा रहे एक राशन डीलर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात के गांव सलाईं में एक राशन डीलर चावलों के कट्टें भरकर तागें में रखकर बेचनें बाजार जा रहा था,तभी लोगों को शक होनें पर उन्होंने राशन डीलर को पकड़ लिया और हंगामा करते हुए पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से राशन डीलर राशन गरीबों को ना बांटकर या कम देकर बचा राशन बाजार में बेच देतें हैं।