हापुड़़।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में किसानों ने गन्ना पर्ची न मिलने से प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मिल अधिकारियों पर पर्ची वितरण में अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
बुधवार गांव पलवाड़ा स्थित सिंभावली चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचे किसान दिनेश प्रताप सिंह, अनुज चौहान, मोनू, प्रेमसिंह, राजपाल सिंह, प्रमोद चौहान, धर्मेन्द्र, अंकित, संजय, मनीष, कंछिद, सुंदर, बब्बल, सुभाष आदि ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि सर्दी के मौसम में किसानों ने अपनी गन्ने की फसल को काट लिया है। लेकिन मिल ने किसानों को पर्ची नहीं भेजी है। खेत में कटी पड़ी गन्ने की फसल सुख रहीं है, उन्होंने कहा कि कई बार समिति और मिल अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन समस्या को काेई समधान नहीं हो सका है। किसानों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं होने पर समिति और मिल का घेराव करने की बात कहीं। वहीं सिंभावली गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल ने बताया कि किसानों को कलैंडर के हिसाब से पर्ची भेजी जा रही है। कहीं कोई समस्या है तो मामले की जांच कर समस्या का निस्तारण किया जाएगा।