गढ़ में मिला महिला का शव , गला दबाकर हत्या की आंशका पुलिस शिनाख्त में जुटी

गढ़ में मिला महिला का शव , गला दबाकर हत्या की आंशका पुलिस शिनाख्त में जुटी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया।
प्रारंभिक जांच में महिला के गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
रविवार सुबह नगर के कुछ लोग
गढ़मुक्तेश्वर में मीरा रेती स्थित झंडे के पीछे आम के बाग में
् घूमने गए थे। वहां उन्होंने एक महिला का शव पड़ा देखा, जिससे वे स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते यह खबर नगर में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और मृतका की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची फारेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य
पहुंची फारेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।