गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा के मेले में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया- अपर जिला जज/सचिव
हापुड़ । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा के मेल में लीगल एड प्रदान करने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया।
श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ बताया गया कि गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे कार्तिक पूर्णिमा के मेल में आमजन को विधिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु लीगल एड क्लीनिक खोला गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को मुफ्त में विधिक सहायता व उनकी अन्य समस्याओं को सुलझाना है।
इस अवसर पर य जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के साथ डॉ० रीमा बंसल, अपर सिविल जज द्वितीय, हापुड़,उमाकान्त जिन्दल अपर जिला जज / विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. एक्ट, हापुड, श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़, सोनाली रतना अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें। पुलिस विभाग से सी.ओ. आशुतोष कुमार गढ़मुक्तेश्वर व अन्य स्टाफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की ओर से अंकित कुमार, पराविधिक स्वंयसेवक गौरभ सहगल, आयुषी त्यागी, ओमकार सिंह, राकेश सिंह व धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।