News
गजल सम्राट पंकज उधास के निधन पर लांयस क्लब के सदस्यों ने जताया शोक,दी श्रद्धांजलि
हापुड़। प्रसिद्ध गजल सम्राट पंकज उधास के निधन पर लांयस क्लब के सदस्यों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन एस एम व उघमी संजय कृपाल, राकेश वर्मा ने कहा कि अद्भुत प्रतिभा के धनी मशहूर गायक पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं।
उन्होंने कहा कि गजल सम्राट पंकज उधास का निधन कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है उनकी विरासत हमेशा रहेगी।
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व हापुड़ में लांयस क्लब द्वारा आयोजित एक शाम पंकज उधास में पंकज उधास ने अपनी प्रस्तुति दी थी।