गऊ गंगा गीता गायत्री हिन्दू धर्म की ही नहीं, इस देश के जीवन का मूल आधार -विहिप अतंरराष्ट्रीय अध्यक्ष,हापुड़ में जिलाध्यक्ष सुधीर के नेतृत्व में किया जबदस्त अभिनंदन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर आर एन सिंह का नोएडा से मुरादाबाद जाते हुए हापुड़ जिले के विश्व हिन्दू परिषद जिला हापुड के कार्यकर्ताओं ने निजामपुर बाई पास पर उनका स्वागत किया।
विहिप अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कार्यकर्ताओं को धर्म के लिए राष्ट्रीय के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा गऊ गंगा गीता गायत्री हिन्दू धर्म की ही नहीं इस देश के जीवन का मूल आधार है और हमें निरंतर बिना रूके समर्पण से धर्म और देश के लिए कार्य करना है।
विहिप जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल चोटी के नेतृत्व में कार्यकत्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन
किया । इस मौकें पर रविन्द्र जिलामंत्री, मुकेश जिला उपाध्यक्ष, सचिन जिला गोरक्षा प्रमुख अरुण , योगेश , दीपक , ललीत और प्रमुख कार्यकर्ताओं उपलब्ध रहे।
4 Comments