गंदगी और जलभराव को लेकर आप ने किया प्रदर्शन, समाधान की मांग
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ के मौहल्ला त्रिलोकपुरम् में गंदगी ,दूषित जलभराव व अन्य समस्याओं को लेकर आप ने प्रदर्शन कर प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की।
हापुड़ के रफीकनगर मार्ग पर स्थित मौहल्ला त्रिलोकपुरम् की गली न 7 को राजीवविहार से. मिलाने वाली गंदे नाले की क्षतिग्रस्त पुलिया व कई स्थानो पर नाले की गिरी दीवार तथा चौक हुई नालियों का गंदे पानी सड़कों पर आनें के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज क्षेत्रवासियो के साथ जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रशासन से समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की।
आप जिला प्रवक्ता अधिवक्ता ऋषिपाल सैनी ने कहा कि मौहल्ले स्थल में फैली गंदगी और.क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण लोगो को बहूत कठिनाई हो रही है । क्षेत्रवासियों ने बताया कि उक्त स्थल पर 24 घंटे नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्म पर भरा रहता है ,वहीं पुलियाओं के टूटी होने के कारण आवागमन बाधित है। लोगों ने अधिकारियो को बहुत गुहार लगायी किन्तु कुछ नहीं हुआ।
जिला उपाध्यक्ष पं० मनोज भारद्वाज ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन लोगों की परेशानियों से लगातार मुंह मोडे हुए है । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
इस मौकें पर आजाद,राहुल शर्मा ,अंकित भाटी ,आस मौहम्मद.नूर.मौहम्मद,शमीम अहमद,संजय सैनी,अलिशेर.रिहान.कलवा,नईमुद्दीन
आदि मौजूद थे।
11 Comments