गंगा मेले के मद्देनजर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में 48 घंटे बंद रहेगी शराब की दुकानें
गंगा मेला तैयारी……….
-अवैध शराब निर्माण व बिक्री की रोकथाम को तीन टीमों को किया गठन:प्रकाश सिंह
–
हापुड़।
जिला आबकारी निरीक्षक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में अवैध शराब
की बिक्री व निर्माण की रोकथाम को आबकारी निरीक्षकों के नेतृत्व में तीन
टीम टीमों का गठन किया है। जो टीम शिफ्टों में डयूटी करते हुए गंगा मेला
क्षेत्र,निकट के गांवों व ढाबों पर चेकिंग करेंगी। टीम द्वारा मेले के
मुख्य प्रवेश द्वार पर वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है।
आपको बता दें,कि गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में महाभारतकालीन
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले आयोजन होता आ रहा है। मेले का आयोजन जिला
पंचायत द्वारा किया जाता है। अब गंगा मेला राजकीय मानचित्र पर आने के बाद
से सरकार द्वारा मेला आयोजन के लिए धनराशि रिलीज की जाती है।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश
के विभिन्न जनपदों के अलावा,दिल्ली,राजस्थान,मध्यप्रदेश,हरियाणा व पंजाब
से अपने-अपने वाहनों से करीब 50 लाख श्रद्घालु आते है। जिला प्रशासन
द्वारा मेले में आने वाले श्रद्घालुओं को किसी परेशानी का सामना नहीं
करना पड़े इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। वहीं गंगा मेले
में अवैध शराब का निर्माण व बिक्री की रोकथाम हेतु भी कड़े प्रबन्ध किये
जा रहे है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा
गंगा मेले में अवैध शराब का निर्माण व बिक्री की रोकथाम को आबकारी
निरीक्षकों के नेतृत्व में तीन टीमों को गठन किया है। जो आगामी 9 नवंबर
तक तीन शिफ्टों में गंगा मेले 24 घंटे डयूटी करेगी।
उन्होंने बताया कि गठित टीम गंगा मेले क्षेत्र के अलावा मेला
क्षेत्र के आस-पास के गांव व ढाबों की चेकिंग भी करेगी। इसके अलावा पुलिस
व जनपद अमरोहा की टीमों से समन्वय स्थापित किया जायेगा।
गंगा मेले के मद्देनजर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में 48 घंटे अंगेे्रजी,देशी
शराब व बीयर शॉप की दुकानें बंद रहेगी। मेले में किसी भी प्रकार की शराब
नहीं पहुंचने दी जायेगी।।
11 Comments