गढ़मुक्तेश्वर। (ehapuruday.com) नगर की एक कॉलोनी में बने मकान में घुसे चोरों ने हजारों की नकदी समेत जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
गढ़ कोतवाली के अंतर्गत गंगा कॉलोनी निवासी मनोज गर्ग ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि शनिवार को पत्नी की तबीयत खराब होने से चिकित्सक के यहां गया था। जिसके चलते घर पर ताला लगा था। इसी दौरान रात के समय चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए। घर में बनी अलमारी और सेफ को खंगालते हुए 10 हजार की नकदी समेत चेन, कुंडल समेत अन्य जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित ने पुुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर चोरी की घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही मामले की जांच कर खुलासा कर दिया जाएगा।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
8 Comments