fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

गंगा एक्सप्रेस-वे से चोरी का खुलासा,6 बदमाश गिरफ्तार , लाखों का माल बरामद

हापुड़।

थाना सिम्भावली पुलिस ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे से सरिया / लोहा चोरी की घटना का मात्र 24 घण्टे में सफल अनावरण करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सरिया, कपलर, एंगल, इलेक्ट्रॉनिक कांटा व घटना में प्रयुक्त कार व टाटा ऐस (छोटा हाथी) बरामद हुआ।

थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 83/23 धारा 379 भादवि का मात्र 24 घण्टे में सफल अनावरण करते हुए 06 शातिर चोरों नदीम हरोडा मोड़ सिम्भावली , पिन्टू निवासी ग्राम तिगरी ,सिम्भावली नजाकत निवासी ग्राम सिखेडा, सिम्भावली , सलीम, फैजान निवासी ग्राम हरोडा , सिम्भावली व दिलशाद निवासी मोहल्ला नगला, बहादुरगढ़ को नवादा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सरिया, कपलर, एंगल, इलेक्ट्रॉनिक कांटा व घटना में प्रयुक्त कार व टाटा ऐस (छोटा हाथी) बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी शीलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नदीम शातिर किस्म का चोर/ अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़ व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन केस दर्ज है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page