खेलते हुए खुलें नालें में गिरकर हुई बच्चें की मौत के मामले में नगर पालिका कर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर

खेलते हुए खुलें नालें में गिरकर हुई बच्चें की मौत के मामले में नगर पालिका कर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर

हापुड़।

पिलखुवा के मोहल्ला रमपुरा में घर के बाहर खेल रहे मासूम की नाले में गिरकर मौत होने के मामले में नगर पालिका कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पिलखुवा के मोहल्ला न्यू आर्यनगर निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि आठ फरवरी की दोपहर एक बजे उनकी बहन शिवानी का तीन वर्षीय पुत्र काशू घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद जब बच्चा वापस नहीं आया तो उनकी बहन ने भांजे की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर शिवानी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काशू को तलाश किया। मनोज ने बताया कि बहन के घर के पास नगर पालिका का नाला खुला हुआ है। इस खुले नाले के कारण आए दिन हादसे होते हैं। सूचना पर पालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काशू को नाले में तलाश करने के लिए कहा, लेकिन कर्मचारियों ने साफ इन्कार कर दिया था।

इसके बाद पुलिस व मोहल्लेवासियों की मदद से नाले में तलाश किया तो बच्चा करीब शाम पांच बजे नाले में अचेत

अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के मामा ने पालिका के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। घटना के आठ दिन बाद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version