News
खेलता हुआ बच्चा तालाब में गिरा,मौत
हापुड़ । हापुड़ के एक गांव में तालाब के निकट एक घर में खेल रहा दो वर्षीय बच्चा तालाब में गिर गया। जिससे बच्चें की डूबनें से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
ग्राम शेखपुर निवासी प्रशांत शर्मा का गांव में तालाब के पास मकान है। गुरुवार को उसका दो वर्षीय पुत्र निकुंज खेलता खेलता तालाब में गिर गया। काफी देर तक बच्चे के न मिलने पर उसकी तलाश की गई। तालाब में तलाश की तो बच्चे का शव मिल गया। बच्चे का शव मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। मृतक की मां नीतू शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
12 Comments