News
खेत में पानी देनें गए किसान कीसर्पदंश से मौत
हापुड़। थाना कपूरपुर के गांव इकलैडी मे खेत पर फसल में पानी किसान की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार मे रो रोकर हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार ग्राम इकलैंडी निवासी आशकरण उर्फ आशु देर शाम अपनी फसल में पानी की सिंचाई करने गया था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने उसे डस लिया। किसान के चीखने चिल्लाने पर आस पास के किसानों ने तत्काल आशु को परिजनों की मदद से उपचार के लिए हापुड़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया,जहां आशु को कोई उपचार ना मिलनें पर देर रात आशु की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
6 Comments