खेती की जमीन के नाम पर नोएडा की युवती ने की पिता,बेटा,बेटी से 24 लाख रुपए की ठगी
खेती की जमीन के नाम पर नोएडा की युवती ने की पिता,बेटा,बेटी से 24 लाख रुपए की ठग
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में मेरठ निवासी एक व्यक्ति,उनके बेटा, बेटी से नोएडा निवासी एक युवती ने खेती की जमीन दिलवाने के नाम पर 24 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ की डिफेंस कॉलोनी निवासी अवनीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव ढाना में स्थित खेती की जमीन खरीदने के लिए उनकी बात नोएडा निवासी ऋचा बदवार से हुई थी।
जिसे लेकर उन्होंने अपने बेटे कुंवर कार्तिकेय और बेटी श्रिया के नाम करीब एक साल पहले इकरारनामा लिखवाया था। जमीन का सौदा एक करोड़ 20 लाख रुपये में किया गया था। जिसके चलते उन्होंने आरोपी पक्ष को 20 लाख रुपये डिमांड ड्राफ्ट के जरिए व चार लाख रुपये नकद दे दिए। इसके अलावा करीब एक करोड़ रुपये के चैक भी आरोपियों को दिए गए। उस समय तय हुआ कि अंतिम चैक का भुगतान होने के 10 दिनों के अंदर बैनामा करा लिया जाएगा।
उस समय वकीलों की हड़ताल और उपनिबंधक कार्यालय में तालाबंदी के चलते इकरारनामे की रजिस्ट्री नहीं हो सकी।
सीओ वरूण मिश्रा का कहना है कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।