खूनी मांझा से कटा कबूतर,घायल कबूतर को एंबुलेंस में भेजा पक्षी अस्पताल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ में धड़ल्लें से बिक रहे चायनीज खूनी मांझे से जहां एक ओर मनुष्य घायल हो रहे हैं,वहीं पक्षी भी इससे अछूते नहीं है। शुक्रवार को मांझे की चपेट में आनें से एक कबूतर घायल होकर आसमान से जमीन पर गिर पड़ा, घायल पक्षी को अस्पताल एंबुलेंस में भिजवाया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व पर आसमान में हुई पंतगबाजी की चपेट में आकर एक घायल कबूतर श्रीनगर निवासी राकेश वर्मा सर्राफ व उनके पोतें देबराज वर्मा के पास आकर गिरा।

राकेश वर्मा सर्राफ ने बताया कि घायल पक्षी के इलाज के लिए तत्काल कसेरठ बाजार स्थित पक्षी अस्पताल से एंबुलेंस नं.9927108600 पर फोन कर बुलाया गया और घायल कबूतर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version