खुशहाल परिवार दिवस पर महिलाओं ने करवाई नसबंदी
हापुड़। खुशहाल परिवार दिवस के अवसर के अवसर पर सिखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर छह महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी कराई। इस दौरान चिकित्सकों ने परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि
खुशहाल परिवार दिवस पर जिले में 20 महिलाओं ने दो बच्चों के बीच सुरक्षित अंतर रखने के लिए अंतरा अपनाया। 15 महिलाओं ने आईयूसीडी (कॉपर टी), दो महिलाओं ने पीएआईयूसीडी
(गर्भपात के बाद) और 18 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी अपनाई।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य के लिए परिवार का नियोजित होना बहुत जरूरी है। डीपीएम सतीश कुमार ने बताया कि जिले में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ही यह दिवस मनाया जाता है। साथ ही हर बृहस्पतिवार को अंतराल दिवस का आयोजन किया जाता है। डीसीपीएम अभिनव दुबे ने बताया कि हर दंपति को परिवार नियोजन के विषय में विचार विमर्श करके ही अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहिए।
6 Comments