हापुड़(अमित मुन्ना)।
सावन के मौसम में बरसात के बाद खाली पड़ें प्लाटों व अन्य स्थानों पर कीड़े, मकोड़े और सांप बिच्छू निकल रहें हैं। श्रीनगर में शनिवार को विषैली प्रजाति की चंदनगोए निकलनें से हड़कंप मच गया।
हापुड़ की कॉलोनी श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के युवा नगर अध्यक्ष मयंक सोलंकी के घर के सामने खाली प्लॉट पड़ा हुआ है जिसमें की चंदन गोए जैसे खतरनाक प्रजाति मिली जो बहुत ही जहरीली होती है और काफी लंबा सांप भी मिला ।
नगर पालिका पालिका से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया कि प्लॉट की सफाई करा दें,तो आज उन्होंने खुद ही कॉलोनी वालों के साथ मिलकर सांप पकड़ने वाले लोगों को बुलाया और चंदन गोह को पकड़ भी लिया।
मयंक सोलंकी ने नगरपालिका से मांग करते हुए कहा कि वे प्लॉट की सफाई करवा दें, मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ऐसी जानवर खाली प्लॉट से किसी के भी घरों में पहुंच सकते हैं और किसी को भी परिवार में नुकसान पहुंचा सकते हैं।