खाली प्लॉट से निकल रहे हैं सांप,जलभराव से हो रही हैं मकानों की दीवारें व नींव खोखली,पालिका ने उठाएं हाथ


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ की पॉश कालोनीं में लम्बें समय से खाली पड़ें एक प्लॉट में पेड़ पौधे व गंदगी होनें से वहां सांप व अन्य जीव जन्तु निकल रहे हैं। गंदगी व जलभराव होनें से आसपास के मकानों में सीलन व नीवं मे जल भराव से दीवारे खोखली होनी शुरू हो गई हैं। नगर पालिका में शिकायत करनें पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही हैं। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कार्यवाही की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड़ पर पंजाबी कॉलोनीं में संजय सेठी के मकान के पीछे एक प्लॉट सालों से खाली पड़ा हैं,जहां जंगली घास फूस उग गई और उनमें सांप,बिच्छू व अन्य जीव जन्तु पैदा होनें से परेशानी हो रही हैं।
खाली प्लॉट की साफ सफाई ना होनें से बरसात के दिनों में वहां जलभराव हो जाता हैं,जिस कारण उनके व आस पास के मकानों में सीलन व नीवं मे पानी भरनें से दीवारें खोखली होनी शुरू हो गई हैं । जिससे हर समय दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई हैं।
पीड़ित संजय सेठी ने बताया कि कई बार प्लाट मालिक व नगर पालिका व आईजीआरएस पर भी शिकायत करनें से भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेज समस्या के समाधान की मांग की हैं।

Exit mobile version