खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग ,बाल बाल बचे लोग
December 14, 2023
0 458 1 minute read
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव शााहपुर फगौता में खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसके कारण घर के सदस्यों में हड़कंप मच गया। वहीं पड़ोस के लोगों द्वारा आग बुझााने से एक बड़ा हादसा घटित होने के बच गया।
गांव शाहपुर फगौता के सलीम की पत्नी बुधवार की शाम खाना बना रही थी। इसी बीच किसी कारण से गैस के सिलेंडर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर से आग की लपटे उठने लगी। महिला ने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग लगे हुए सिलेंडर को गैस के चूल्हे सहित पास के एक नाले में फेंक दिया। लेकिन इसके बाद भी आग नहीं बुझी। जिसके बाद कपड़ा गीला कर सिलेंडर को चारो तरफ से ढका गया, जिसके बाद आग काबू पाया जा सका।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651