News
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाजारों में की छापेमारी,घी, तेल, पनीर, दूध आदि के सैंपल भरें,18 जनवरी तक चलेगा अभियान
हापुड़। शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने सोमवार को हापुड़ के बाजारों में छापेमारी कर घी, तेल, पनीर, दूध आदि के सैंपल भरे। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। विभाग के अनुसार तह अभियान जनपद में 18 जनवरी तक चलेगा ।
जानकारी के अनुसार सोमवार को
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीमें हापुड़ के मंड़ी पाटिया पहुंची, जहां उन्होंने विभिन्न दुकानों से , तेल, मावे सहित खाई विभागों के नमूने भरकर जांच के लिए सुरक्षित रख लिए। टीम के आते ही बाजार में हड़कंप मच गया।
खाघ अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि यह अभियान 18 जनवरी तक चलेगा।
6 Comments