News
खाघ विभाग ने पतंजलि मेगा मार्ट से सरसों तेल ,शहद , देसी घी , तिल तेल के नमूनें भरें
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
खाघ विभाग ने हापुड़ के रेलवें रोड़ स्थित पतंजलि मेगा मार्ट से सरसों तेल ,शहद , देसी घी , तिल तेल के नमूनें भरकर जांच को भेजें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर आज खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे रोड स्थित पतंजलि मेगा मार्ट से चार नमूने संग्रहित किए गए संग्रहित नमूनों में एक सरसों तेल का नमूना एवं एक शहद का नमूना एक देसी घी का नमूना एवं एक तिल तेल का नमूना संग्रहित किया गया संगीत किए गए ।
सहायक आयुक्त खाद्य
खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी
9 Comments