हापुड़(अमित मुन्ना)। हापुड़ पुलिस द्वारा लॉकडाउन के उल्लंघन करनें के मामलें में गोलमार्केट के साधना मार्केट में दुकानदारों द्वारा दुकान खोल ग्राहकों को दुकान में एन्ट्री करवाकर शटर बंद कर धड़ल्ले से सामान बेचनें के मामलें में दो भाईयों पर मुकदमा दर्ज किया हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ पुलिस कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवानें का प्रयास कर रही हैं।
गोलमार्केट के मोतीगंज के सामनें साधना मार्केट में एक कॉस्मेटिक दुकानदार दुकान का शटर गिराकर बेधड़क सामान बेच रहे थे,जिसकी खबर प्रमुखता से चलाई गई।
लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने कहा कि खबर को संज्ञान को लाकडाऊन का उल्लंघन व कोरोना महामारी को फैलानें वालें दो भाईयों संजय व राजकुमार वर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की हैं।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
10 Comments