खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण में गायब मिले दो शिक्षकों का काटा गया वेतन
हापुड़। खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों ने सोमवार को जिले के 14 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो अध्यापक गैरहाजिर मिले। जिनका एक दिन का वेतन काटा गया।
बीएसए अर्चना गुप्ता के आदेश पर जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने 14 स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। निरीक्षण में दो अध्यापक, शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। जिन पर कार्यवाही करते हुए एक दिन के वेतन की कटौती की गई।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि स्कूलों के शिक्षक ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतें, इसलिए समय-समय पर स्कूलों के वह खुद औचक निरीक्षण करते हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों से निरीक्षण कराये जा रहे हैं। आगे भी निरीक्षण जारी रहेंगे।
10 Comments