क्षेत्र में लूटपाट करनें वालें गैंग के महिला सहित पांच बदमाश गिरफ्तार, लाखों के सोनें चांदी के जेवर व हथियार बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
क्षेत्र में लूटपाट व चोरी करनें वालें गिरोह के एक महिला सहित पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों से चोरी व लूट के लाखों रूपये के जेवरात ,तंमचें व छुरी बरामद की।
जानकारी के अनुसार गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने चैकिंग के दौरान मीरा की रेती,बेरी के बाग में लूट की योजना बनाते हुए एक महिला सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लूटपाट व चोरी करनें वालें गैंग में मेरठ निवासी अमित,सुमित,अंकित व गाजियाबाद के मसूरी निवासी आसिफ व ईला को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट व चोरी के लाखों रूपये के चोरी व लूट के जेवरात व तंमचें, छुरी आदि बरामद किए हैं। बदमाशों ने गढ़ व सिम्भावली में की गई घटनाओं को स्वीकार किया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
7 Comments