क्लब पदाधिकारियों ने पत्तियों के प्रयोग से गणपति की कृति बनानें वालें स्टूडेंट्स को किया सम्मानित
हापुड़।
इनर व्हील क्लब ने कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को जीवनीय शक्ति का सार कहते हुए पत्तियों के प्रयोग से गणपति की कृति के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया।
संस्था पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं में इको फ्रेंडली संसाधनों को महत्व देते हुए पृकति सौन्दर्य को बनाए रखने के पौधारोपण के साथ साथ वन्य सम्पदा के प्रति आत्मीयता और हरियाली से खुशहाली की राह की विस्तृत जानकारी दी।
सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया तथा कुछ विशेष कृतियों को सम्मानित किया गया। डॉ पूनम ग्रोवर तथा क्लब सचिव श्वेता माहेश्वरी ,डॉ अशोक ग्रोवर
ने डायरेक्टर सुनील आलुवालिया प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल , कार्यक्रम संयोजिका का सम्मान प्रतीक दिया।
अध्यक्षा डॉ पूनम द्वारा शिक्षक वर्ग की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया तथा हिन्दी पखवाड़ा की खुशबू को अहसास रूप देते हुए हिन्दी भाषा की गरिमा को बच्चों के साथ वंदन किया।
4 Comments