क्रीड़ा भारती आयोजित करेंगी 14 जून से 20 जून सेल्फ डिफेंस व योग प्रशिक्षण ऑनलाइन कार्यक् रम
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ के ज़िला और तहसीलो के सभी पदाधिकारी व सदस्यों की एक वर्चुअल बैठक ज़ूम ऐप पर ऑनलाइन आयोजित की गई। क्रीड़ा भारती हापुड़ के जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में क्रीड़ा भारती के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संयोजक डॉ०विकास अग्रवाल , क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के मंत्री अनिल शर्मा , मेरठ प्रांत के उपाध्यक्ष विशाल मित्तल , कार्यकारिणी सदस्य डॉ० शशि शर्मा विशेष रूप से मौजूद रही।
क्रीडा भारती हापुड़ की जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती प्रीति त्यागी ने बताया 14 जून से 20 जून सेल्फ डिफेंस व योग प्रशिक्षण ऑनलाइन कार्यक्रम वॉट्सऐप ग्रुप व फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से कराया जाएगा तथा 21 जून को होने वाले योग दिवस पर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
क्रीड़ा भारती की जिला मंत्री महिला प्रकोष्ठ श्रीमती वंदना सिंगल ने बताया कि गत 7 वर्षों से क्रीड़ा भारती सक्षम महिला- निर्भया महिला के तत्वाधान में सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का आयोजन करती आ रही है, कोरोना के कारण पिछले वर्ष भी ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 300 बालिकाओं ने भाग लिया था तथा योग में 1500 लोगों ने ऑनलाइन योग प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री श्री मनप्रीत खैरा ने बताया कि सेल्फ़ डिफेंस व योग प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफ़िकेट दिए जाएंगे।
बैठक में शमा शर्मा, रोहन, उज्ज्वल सोमानी, मुकेश शर्मा, अंकुर शर्मा, रोहतास सिंह, कीर्ति गौतम, कोमल त्यागी, मोहित शर्मा, श्रीमती अलका आर्य आदि लोग मौजूद रहे।
3 Comments