कोहरे के चलते नेशनल हाईवें-9 पर ट्क व कैंटर की हुई टक्कर, पुलिसकर्मी सहित तीन घायल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ रिशू सिंह)।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के बाईपास के नेशनल हाईवें-9 पर बुधवार सुबह घनें कोहरे के कारण एक ट्रक व कैंटर की भिंडत हो गई। जिससे रेत से भरा ट्रक पलट गया। क्रेन की मदद से कैंटर को हटवाया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नेशनल हाईवें-9 पर घनें कोहरे के कारण देहात क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ के पास दिल्ली से गढ़ की ओर जा रही एक कैंटर में अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इसी बीच रेत से भरा एक कैंटर भी खराब वाहन से टकरानें से पलट गया । इसी दौरान दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी अनुज घायल हो गया। इसके अलावा ड्राइवर सुबोध व रामवीर भी दुर्घटना में घायल हो गए।

घटना

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायल को अस्पताल में भिजवाकर वाहनों को हटवाया और ट्रैफिक सुचारू करवाया।

Exit mobile version