News
कोहरें के कारण ट्रक व स्कूली बस की हुई टक्कर, आधा दर्जन स्टूडेंट्स घायल
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 में सोमवार सुबह घनें कोहरें के कारण स्कूली बस और ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे बस सवार आधा दर्जन स्टूडेंट्स घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सिम्भावली के एक इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स बस से कॉलेज जा रहे थे,तभी
गन्ना समिति के सामने कोहरा के कारण ट्रक और स्कूल बस की भिड़ंत हो गई।
टक्कर होतें ही स्टूडेंट्स में चीख-पुकार मच गई। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घायल स्टूडेंट्स व अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने घायल अवनी, शशांक, चालक सुशील, सतीश, युवी, रितु, प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल सिंह, प्रियांशी को घर भेज दिया।
6 Comments