कोर्ट में नौकरी के नाम पर दंपत्ति से 3.51 लाख रुपए हड़पने की एफआईआर दर्ज
हापुड़। बुलंदशहर न्यायालय में सहायक लिपिक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर दंपती ने 3.51 लाख रुपये हड़प लिए। कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर दंपती और पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
थानांतर्गत क्षेत्र के गांव बड़ौदा हिंदूवान निवासी कृष्णपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि हापुड़ के हर्ष विहार निवासी बबलू सक्सेना ने उसके पुत्र प्रशांत की बुलंदशहर कोर्ट में सहायक लिपिक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3,51,701 रुपये हड़प लिए है। उसके द्वारा रुपये दंपती और उनके पुत्र के अलग-अलग बैंक खाता में भेजे गए हैं। पीड़ित ने बताया कि अब उसे पता चला है कि बबलू को हापुड़ पुलिस 17 फरवरी को कोर्ट
में नौकरी लगवाने के आरोप में जेल भेज चुकी है। पीड़ित द्वारा बबलू की पत्नी और पुत्र से रुपये का तकादा किया तो, वह बलात्कार के फर्जी मुकदमा में जेल भेजने एवं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।