कोरोना से बचाव को वैक्शीनेशन जरुरी-संजयकृपाल,लांयस क्लब ने लगवाया वैक्शीनेशन कैंप
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंगलवार को लायंस क्लब द्वारा मंगलवार को चैंबर आफ कामर्स में शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन डॉ. रेखा शर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान 110 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया।सीएमओ डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं भी जागरूकता अभियान चलाएंगी तो निश्चित ही टीकाकरण की रफ्तार और अधिक बढ़ेगी। कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। लोग टीकाकरण से डरें नहीं। बल्कि, दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से टीकाकरण कराने वालों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ी है। क्लब के अध्यक्ष संजय कृपाल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाई जाएगी। इसके लिए निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं, जिससे कि वह स्वयं और अपने परिवार का कोरोना से बचाव कर सकें। सचिव अशोक चौकड़ायत ने कहा कि क्लब के मुख्य उद्देश्यों में पेड़- पौधे लगाओ, प्रदूषण हटाओ एक महत्वपूर्ण विषय रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा एक कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमैन सुभाष अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी 25 जुलाई को श्रीमती ब्रह्मदेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में सुबह दस बजे से रखा गया है। जिसमें पर्यावरण और प्रदूषण के संबंध में कुछ विचार रखे जाएंगे। इस दौरान अतुल चौकड़ायत, राजीव सिंहल, प्रदीप गुप्ता, प्रमोद गर्ग, आनंद आर्य, अतुल गुप्ता, आदित्य गोयल, सचिन एसएम, राकेश वर्मा, संजीव गोयल, अखिलेश गर्ग, अनुज जैन, रवि गर्ग, नीलकमल कोहली, प्रशांत मांगलिक उपस्थित रहे।
6 Comments