fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
GarhHapurNewsSimbhaoli

कोरोना रोकनें के लिए डीएम ने गठित की ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। शासन के आदेश पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद के हापुड़, गढ़, धौलाना तहसील के प्रत्येक गांव, शहर मौहल्लें में ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति गठित की हैं, जो कोरोना केसों पर नजर रखेगी।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रत्येक दिन अधिक मात्रा में कोरोना के केस प्राप्त हो रहे है, जिसको रोकने हेतु समय-समय पर केन्द्र, राज्य सरकार द्वारा निर्देश निर्गत किये गये हैं। यथा सम्भव तमाम प्रयास किये जाने के बावजूद भी कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इस हेतु यह आवश्यकता है कि प्रत्येक स्तर पर कोरोना संकमित मरीजों के प्रकरण में कमी लाये जाने हेतु प्रयास किया जाये।

ये भी पढ़ें :- जनपद में कोविड सेन्टरों में कहाँ कितने बेड खाली हैं, जानिए ताजा स्थिति

डीएम के अनुसार जनपद में प्रशासनिक प्रबन्धन एवं नियन्त्रण हेतु न्याय पंचायत वार सेक्टर, जोनल स्कीम लागू करते हुए ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति निम्नानुसार गठित की जाती है: आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत ग्राम स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति, जनपद हापुड विकास खण्ड हापुड़, सिम्भावली, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना में समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का यह दायित्व होगा कि अपने से सम्बन्धित ग्रामों के प्रत्येक मौहल्ले में एक-एक व्यक्ति को चिन्हित करते हुये उसका नाम पता एवं मोबाईल नम्बर अपने पास सुरक्षित खेगें तथा प्रत्येक दिन यह सुनिश्चित करेगें कि पूर्वान्ह 12:00 बजे से पूर्व ग्रामवासियों की एक बैठक आयोजित करेंगे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को भी आमंत्रित कर लिया नये आयोजित बैठक का कार्यवृत्त प्रतिदिन एक रजिस्टर में अंकित करेंगे। कार्यवृत्त की एक प्रति उसी दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में प्रतिभाग करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमजन के नाम एवं मो०सं० उपस्थिति स्वरूप अंकित करायेंगे।

ये भी पढ़ें :- राहत: कोरोना के 101 मरीज मिलें, 178 हुए स्वस्थ, 1884 एक्टिव केस

बैठक में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी करते हुये, यदि कोई लक्षणयुक्त व्यक्ति है तो उसे होम आईसोलेशन के बारे में अवगत कराते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से दवाईयों की किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। यदि कोई उल्लेखनीय तथ्य बैठक में संज्ञानित होता है तो उससे तत्काल उच्चाधिकारियों को समय अवगत कराना सुनिश्चित करेगें उचित होगा कि अपने से सम्बन्धित व्यक्तियों का एक व्हाट्स एप ग्रुप बना लें। बैठक के दौरान अथवा अन्य किसी स्त्रोत से किसी भी सदस्य को किसी भी प्रकार की कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है तो उसे तत्काल ग्रुप के माध्यम से शेयर करेंगे। यदि किसी सदस्य को जानकारी प्राप्त करनी है तो वह ग्रुप के माध्यम से कर सकता है। आयोजित बैठक के दौरान ग्राम के प्रत्येक नौहल्ले से एक-एक व्यक्ति प्रतिभाग करें। यह भी सुनिश्चित कराने का दायित्व ग्राम समिति के अध्यक्ष का होगा। बैठक के दौरान जो फीडबैक प्राप्त होता है यथा किसी व्यक्ति के ईलाज, ऑक्सीजन / दवाईयों की आवश्यकता के सम्बन्ध में अवगत करायेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली समस्त समितियों का एक व्हाट्स एप ग्रुप बनायेंगे। समितियों से प्राप्त सूचनाओं ,फीडबैक को अपनी टिप्पणी सहित जोनल मजिस्ट्रेट से शेयर करेंगे उपरोक्त व्यवस्था जनहित , जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते है।

ये भी पढ़ें :- अधिक बिलिंग करनें वाले अस्पतालों पर होगी सख्त कार्यवाही- जिलाधिकारी,तीन ऑक्सीजन प्लां ट निर्माधीन

समिति का गठन किया जाता है तथा समिति से अपेक्षा की जाती है कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही के अतिरिक्त ग्राम में कोविड-19 से बचाव के उपायों यथा मास्क , फेस कवर का उपयोग दो गज की दूरी ,सोशल डिस्टेसिंग का पालन लगातार हाथ धोने , सैनेटाइजेशन के विषय में भी जन सामान्य को जागरूक करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें :- चार दुकानदारों पर कोरोना उल्लंघन का मामला दर्ज

कोरोना संक्रमण रोकनें के लिए डीएम ने गठित की हापुड़ ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति

New doc 17 May 2021 10.32 sameeti block HAPUR

कोरोना संक्रमण रोकनें के लिए डीएम ने गठित की धौलाना ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति

Sameeti block Dholana New doc 17 May 2021 10.35

कोरोना संक्रमण रोकनें के लिए डीएम ने गठित की सिम्भावली ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति

Sameeti block SIMBHAOLI New doc 17 May 2021 10.37

कोरोना संक्रमण रोकनें के लिए डीएम ने गठित की गढ़ ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति

Sameeti block Garhmukteshwar New doc 17 May 2021 10.36

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

 

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page