कोरोना पोजेटिव पुलिसकर्मियों की मदद के ल िए एसपी ने किया हापुड़ पुलिस कोविड हैल्पलाइन” का गठन
हापुड़(अमित मुन्ना) ।
एसपी नीरज जादौन ने कोरोना काल में दिन रात मेहनत कर रहे पुलिसकर्मियों की मदद के लिए जनपद में हापुड़ पुलिस कोविड हैल्पलाइन" का गठन कर हेल्पलाइन नं.9412223343 किया हैं।जिसमें वे पोजेटिव हो जानें पर मदद ले सकतें है।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि
वर्तमान में कोविड–19 (कोरोना) के मामलों में काफी संख्या में पुलिसकर्मी कोविङ–19 की चपेट में आ रहे हैं। जिसके मद्देनजर जनपद स्तर पर "हापुड़ पुलिस कोविड हैल्पलाइन" का गठन कर मो0नं0- 9412223343 आवंटित किया जाता है, जो कोरोना सैल में क्रियाशील रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 से स्वयं अथवा अपने किसी परिवारीजन के संक्रमित होने पर यथासंभव मदद जैसे अस्पताल में भर्ती होना, दवाओं की आवश्यकता, ऑक्सीजन की कमी आदि के सम्बन्ध में उक्त नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी दे सकते हैं, जिससे पीड़ित अथवा उसके परिवारीजन की यथासंभव मदद कर कोविड-19 जैसी महामारी से बचाया जा सके।
14 Comments