News
कोरोना को लेकर फायर सर्विस विभाग ने 149 स्था नों पर किया सैनेटाइजेशन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
फायरब्रिगेड विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के 149 स्थानों को सैनाटाईंज किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि हापुड़ में नगर पालिका के पर्यवेक्षण में अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद के सभी हाट स्पॉट एवं संवेदन शील स्थानों, बैंकों सभी सरकारी कार्यालयों, समस्त मुख्य मार्गों, मुख्य बाजारों तथा आवासीय कालोनियों में सैनेटाईजेशन कार्य किया गया है, जो निरन्तर जारी है।
9 Comments