हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना काल में अपने मां बाप को खोनें वाले बच्चों की जिला प्रशासन ने सुध ली हैं। जनपद में अनाथ हुए बच्चों को चिन्हित कर शासन को रिपोर्ट भेजी हैं,वहीं शनिवार को डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर आपूर्ति विभाग ने 24 वस्तुओं की एक किट बनाकर उनके घरों में वितरित की।
जानकारी के अनुसार जनपद में कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए शासन द्वारा मांगी गई सूची जिला प्रशासन ने भिजवा दी। शनिवार को आपूर्ति विभाग ने डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर जनपद तीनों तहसीलों क्षेत्रों हापुड़, गढ़ व धौलाना क्षेत्रों में कुल 17 बच्चों के घरों पर 24 खाघ वस्तुओं की एक किट बनाकर वितरित की,तो बच्चों के चेहरे खिल उठे।