News
कोचिंग से लौट रही छात्रा को घायल कर मोबाइल लुटेरों का पुलिस नहीं लगा सकी पता, एसपी से लगाई गुहार
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में बाइकसवार बदमाशों ने कोचिंग से घर लौट रही छात्रा पर हमला कर मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। पीड़ित परिवार ने एसपी से कार्यवाही की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव रघुनाथपुर निवासी मंजीत तोमर की बेटी कोमल सोमवार की सुबह निजामपुर कोचिंग से घर वापस समय रघुनाथपुर रोड पर पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर फोन लूटकर फरार हो गए थे।
घटना के बाद पुलिस अभी तक लुटेरों का पता नहीं लगा सकी है। परिजनों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एसपी से गुहार लगाई है।