कोचिंग जा रहे छात्र पर दंबगों ने किया जानलेना हमला, गंभीर रुप से घायल हुआ छात्र
कोचिंग जा रहे छात्र पर दंबगों ने किया जानलेना हमला, गंभीर रुप से घायल हुआ छात्र
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में आधा दर्जन दबंगों ने कोचिंग जा रहे एक छात्र पर रास्ते में जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद के गांव अतरौली निवासी राजेश कुमार ने बताया कि पुत्र सक्षम पिलखुवा में कोचिंग करने के लिए जाता है। 17 जनवरी को कोचिंग क बाद पुत्र सक्षम जैसे ही घर आने के लिए निकला तो आर्य नगर टंकी के पास पहुंचने पर रास्ते में छह से अधिक अज्ञात हमलावरों ने रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया
था। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देखकर हमलावर जान मारने से की धमकी देकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।