कॉलेज के छात्रों ने किया शिमला, हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण,औद्योगिक इकाइयों को चलाने का कौशल हमारे अंदर होना चाहिए, ताकि हम आत्मनिर्भर बन सकें-नरेन्द्र अग्रवाल
हापुड़। अच्छेजा स्थित एटीएमएस कॉलेज के छात्रों ने शिमला, हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण किया। इसमें छात्रों ने औद्योगिक इकाइयों को चलाने का ज्ञान अर्जित किया, साथ ही उद्यमियों से सफलता के टिप्स भी जाने ।
संस्था के कार्यकारी निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। छात्रों में आत्मविश्वास का सृजन होता है। फार्मेसी के प्रोफेसर अंजलि सिंह, रोहित, सचिन ने छात्रों को बताया कि इस तरह के टूर बौद्धिक क्षमता का विकास करते हैं।
संस्था के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल व सचिव रजत अग्रवाल ने कहा कि जीवन में हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। औद्योगिक इकाइयों को चलाने का कौशल हमारे अंदर होना चाहिए, ताकि हम आत्मनिर्भर बन सकें।
प्राचार्य अरुण कुमार के साथ 36 छात्रों ने टूर में भाग लिया।
इस मौके पर विनय, विकास, शिवानी, पिंकी, मोहित, संजय कोरी, जुनैद, आशीष, दिशा आदि थे।