कॉट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने ठेकेदारों द्वारा किये गये कार्य का नगर पालिका से भुगतान कराने की डीएम से उठाई मांग
हापुड़। नगर पालिका व नगर पंचायत में किए कार्यों का भुगतान न होने के विरोध में कॉट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर ठेकेदारों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। भुगतान कराने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि जब से नगर पालिका और नगर पंचायत की कार्यकारिणी भंग हुई है, तब से ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो सका है। सरकार से जो धन इन निकायों को मिला था वह भी वापस चला गया है। नगर पालिका और नगर पंचायत में काम करने वाले ठेकेदारों की पूंजी कम ही होती है। ऐसे में यदि उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा तो आर्थिक संकट में फंस जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन निकायों के भंग होने के बाद से डीएम पर ही चार्ज है, ऐसे में ठेकेदारों ने उनसे जल्द भुगतान कराने की मांग की है।
6 Comments