fbpx
ATMS College of Education
News

कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित हुआ दीपावली मिलन समारोह

हापुड़।

कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ का दीपावली मिलन समारोह एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के संयोजन मे गोपाल वाटिका रेलवे रोड हापुड़ मे बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश गर्ग ने की मुख्य अतिथि हापुड़ सदर एसडीएम अंकित वर्मा जी , असिस्टेंट कमिश्नर आफ डृग मेरठ मंडल मेरठ अरविंद कुमार गुप्ता ,ओषधि निरीक्षक श्री हेमेन्दर चौधरी ,भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण रहे कार्यक्रम का मंच संचालन सतीश शर्मा ने किया अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई अतिथियों ने अच्छी गुणवत्ता वाली दवाईया ही बिक्री करने व डृग एक्ट के नियमों के अनुसार ही कार्य करने के लिए कहा ओर दीपावली की शुभकामनाएँ दी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन ओसीडी यूपी,से एफिलेटिड है ओर ओसीडी यूपी एआईओसीडी से एफिलेटिड है जो पूरे भारत में लगभग साडे बरहः लाख कैमिष्टो का समूह है हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ अपने सभी कैमिष्ट भाइयों के साथ हमेशा से खड़ी रही हैं आगे भी खड़ी रहेगी अपने किसी भी सदस्य का उतपीडन नहीं होने दिया जाएगा आप सभी साफ़ सफ़ाई रखें ओर सीडयुल H 1 व नारकोटिकस का सही से रिकार्ड्स रखते हुए सभी दवाओं की ख़रीद बिक्री बिल से ही करे ओर सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पटका पहनाकर प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया व एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने दीपावली का उपहार प्राप्त किया ओर कार्यक्रम में गढ, सिमभावली, बक्सर,कुचेसर रोड चोपला ,बाबुगढ ,पड़ाव,पिलखुवा,धोलाना,गढ,से भी कैमिष्ट बन्धुओ ने हिस्सा लिया एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश त्यागी, महामंत्री अनुराग अग्रवाल,कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण अग्रवाल, संरक्षक योगेश शर्मा , सीएल शर्मा ,नितिन चुग,दिनेश शर्मा,दीपक पारासर,रासिद अली,अजय शर्मा,मुकेश कोरी,रामफल शर्मा,संजय डागर,नरेंद्र गुर्जर,जयकरण बैसला,अरूणदेव सहदेव त्यागी,शिवकुमार प्रधान,अनिल थापा,मोहन सेठी,रजत अरोड़ा,ओमपाल सिंह,विरेंद्र कुमार,रणबीर चोधरी,सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page