fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे,बोले – होगा शहर का चहुंमुखी विकास

हापुड़।रेलवे रोड स्थित अभिनंदन गार्डन में जनसंवाद के उपरांत मांगी कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद ने वोट
उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के कैबिनेट मंत्री जतन प्रसाद ने आज रेलवे रोड स्थित अभिनंदन गार्डन में जनसंवाद किया जिसमें उन्होंने बताया कि नगरपालिका चुनाव को या नगर निगम के चुनाव को हमें हल्के में नहीं आकना चाहिए यह कड़ी है जिस पर सरकार खड़ी होती है आज हम नगरपालिका के लिए चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन 1 साल बाद इन्हीं दिनों में हम लोकसभा के लिए चुनाव लड़ गए प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे ही नहीं कहा है ट्रिपल इंजन की सरकार दिल्ली से हापुड़ 45 मिनट में हापुर से मुरादाबाद 1 घंटे आपके हापुड़ के चारों ओर सड़कों का जाल के चुका है यह केंद्र सरकार का काम है आपके नगर में कुछ सड़कें जो पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आती है वह राज्य सरकार का काम और आपके शहर के अंदर की सड़कें जो नगरपालिका के अंदर आती है वह नगरपालिका का कार्य यहां पर दो बार से भाजपा का चेयरमैन आप चुनते आ रहे हैं अब हैट्रिक मारने का अवसर है और चेयरमैन के साथ-साथ वार्ड के प्रत्याशी भी भाजपा के ही चुने जाएं इसी दिशा में हमें काम करना है जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि इस बार हमको पूरे जिले में भाजपा का परचम लहराना है जिसके मां कार्यकर्ता दिन-रात लगा हुआ है आम जनता का समर्थन चारों तरफ भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा है ऐसा प्रतीत होता है की जनता के अटूट विश्वास और प्रेम से भारतीय जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ती जाएगी विधायक विजयपाल आडती ने कहा कि शहर में चार और विकास हुआ है स्वर्ग आश्रम रोड पर पानी भरने की समस्या पर समाप्त हुई शहर के बीचो बीच जो एक बहुत ही मलीन जगह थी जहां अटल पार्क की स्थापना हुई सिद्ध पीठ मां चंडी भवानी के द्वार का निर्माण हुआ सर को साफ करने लगी कूड़ा करकट के निस्तारण अच्छे से होने लगा हर घर स्वच्छ जल पहुंचने लगा यह सब भाजपा के चेयरमैन होने के कारण ही हुआ है मैं यहां बैठे लोगों से अपील करता हूं कि वह अपने आसपास के लोगों से बातचीत करें और उन्हें बताएं असली विकास केवल भाजपा के कार्यकाल में ही हो सकता है भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती केन ने भी उपस्थित जनता का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दोनों वोट करने के लिए अपील की कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पुनीत गोयल ने किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर नगर निकाय जिला चुनाव प्रभारी जिला महामंत्री शायमेंद्र त्यागी निकाय चुनाव प्रभारी सुभाष भाटी मोहन सिंह सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि योगेंद्र पंडित सुधीर शर्मा अमित शर्मा कविता मात्रे मालती भारती अमित त्यागी आदित्य कुमार नितिन पाराशर मोनू बजरंग विजय शर्मा सुरेश गुप्ता विनोद शर्मा प्रभाकर त्रिपाठी भगत सिंह सहदेव शास्त्री जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page