कैंसर को लेकर कार्यशाला आयोजित,भारतीय महिलाओं में बढ़ रहे है कैंसर के मामले : डॉ. विमलेश शर्मा
हापुड़। देव नन्दिनी अस्पताल एवं हापुड़ मैनोपोजल सोसाइटी” के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर के प्रति जन-जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम मे देव नन्दिनी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. विमलेश शर्मा ने महिलाओं को प्रोजेक्टर की मदद से छायांकन विधि विस्तार से द्वारा अवगत कराया कि महिलायें अधिकतर स्तन, सर्वाइकल, ओवेरियन और गर्भाशय से जुड़े कैंसर से पीड़ित होती हैं | महिलाओ में पाए जाने वाले कैंसर में 70 प्रतिशत इसी प्रकार का कैंसर होता है और इनमे समय से निदान होने पर इलाज से बचाव कर पाने की गुंजाइश अधिक होती है |
सबसे आसानी से पकड़ में आने वाला कैंसर होता है सर्वाइकल कैंसर | इसका प्रमुख कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) होता है | भारत में 23 प्रतिशत महिलालायें सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित बताई जाती हैं | 11 साल से 13 साल की लड़कियों को एचपीवी के टीके लगाए जा रहे हैं | इससे दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर के आंकड़े तेजी से गिरे हैं |
भारत में महिलाओं को होने वाले कैंसर में सर्वाइकल कैंसर का प्रतिशत दूसरे नम्बर पर आता है | कैंसर पीड़ित महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक चौथाई महिलाओं की मौत होती है | तमाम तरह के कैंसर में सर्वाइकल कैंसर का इलाज सबसे आसान है | इसकी वजह से किसी भी महिला की मृत्यु नहीं होनी चाहिये |
भारत में महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा स्तन कैंसर पाया जाता है | एक आंकड़े के अनुसार भारत में महिलाओं को जितने भी तरह का कैंसर होता है उसमे 27 प्रतिशत स्तन कैंसर होता है | पिछले कुछ वर्षो में महिलाओं में कैंसर की दर में जबरदस्त उछाल आया है |
स्तन कैंसर की बड़ी वजह वसायुक्त खानपान, मोटापा, देर से शादी करना, कम बच्चे, गलत तरह से स्तनपान कराना हो सकता है | कुल मिला कर शहरीकरण को भी स्तन कैंसर के बढ़ते आंकड़ो की एक बड़ी वजह माना जाता है |
कार्यशाला में कई जागरूक तथा उत्साहित महिलाओं ने अपने पैथोलोजिकल टेस्ट, अल्ट्रासाउंड तथा मैमोग्राफी जांच कराई |
इस अवसर पर देव नन्दिनी अस्पताल के चेयरमैन डा० श्याम कुमार, अस्पताल पैथोलोजी प्रमुख डा० शिव कुमार, निदान अस्पताल प्रमुख डा० दीपशिखा गोयल, डा० शालिनी भूषण, डा० रेनू बंसल, श्रीमती नीलम त्यागी, ममता त्यागी, हापुड़ मेनोपौजल सोसाइटी की गणमान्य सदस्यग दीपक चौधरी, प्रिंस चौधरी आदि उपस्थित रहे |